Baaghi 3, in Serbia #baaghi3



टाइगर श्रॉफ की फिल्म बाघी 3 की शूटिंग सर्बिआ  मे हो रही है।  बाघी एक एक्शन से भरपूर फ़्रांचीस है।  साजिद नदिअड्वाला इस के निर्माता है और बाघी 3 अहमद खान के निर्देशन मे बन रही है। इस फिल्म मे रितेश देशमुख भी एक एहम भूमिका मे नज़र आएंगे। 

इस फिल्म की एक्शन ऐसी होगी जो भारतीय दर्शको ने पहले कभी न देखि हो।  फिल्म मे रोमांटिक इंटरेस्ट के लिए श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे है. फिल्म मार्च २०२० तक रिलीज़ होने की सम्भावना है और हमें इस फिल्म का इंतज़ार रहेगा. 

आप को इस फिल्म के बारे मे क्या लग रहा है कमैंट्स मे जरूर लिखे। 

No comments:

Post a Comment

Top Feature Today

#Ludo - As interesting as the game (streaming on #Netflix) #Review

#Netflix release #LUDOthefilm. Ludo Now Streaming on Netflix The film is Produced by T-Series and Anurag Basu Productions and is a dark come...