दोस्तों, टाइगर श्रॉफ के फँस के लिए एक खुश खबरि है। मुंबई मैराथन जो की टाटा ग्रुप organize करता है, उसके ब्रांड एम्बेसडर रहेंगे टाइगर श्रॉफ.
टाइगर, बॉलीवुड के सबसे फिट कलाकारों मे से एक है और मुंबई मैराथन भी एक फिटनेस का प्रतीक है। बच्चों और युवाओं को टाइगर श्रॉफ काफी अच्छे लगते है और इसी वजह से शायद टाइगर को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया है. टाइगर ने कहा है की उनकी इस प्रतियोगिता से कुछ ख़ास यादें जुडी हुयी है और उन्होंने बचपन मे इस प्रतियोगिता के ड्रीम रन मे हिस्सा लिया था.
No comments:
Post a Comment