#Brahmastra in 2020


दोस्तों, फिल्म ब्रह्मास्त्र शुरू से ही चर्चा का विषय रही है. इस फिल्म की शूटिंग २०१८ के शुरआत मे शुरू हुई थी और ये फिल्म २०१९ की क्रिसमस पर रिलीज़ होनी थी. लेकिन किसी कारन वश फिल्म मे देर हो रही है।  कहा जा रहा की फिल्म स्पेशल इफेक्ट्स से भरपूर है इसलिए वक़्त लग रहा है। 


ये फिल्म एक trilogy के रूप मे बन रही है - मतलब, फिल्म के तीन पार्ट्स आएंगे।   बड़े ही भव्य और अद्भुत
scale पे बन रही इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और फॉक्स स्टार स्टूडियोज कर रहे है. फिल्म की कलाकारों की सूचि भी ज़बरदस्त है. रणबीर कपूर, आलिआ भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुना। फ़िल्म मे शाहरुख़ खान भी एक Guest role करने की बात बताई जा रही है.

इस फिल्म का लोगो रिलीज़ किया गया था इस वर्ष कुम्भ मेले के दौरान। ये इस किस्म का पहला लोगो-रिलीज़ था। 

अब इस फिल्म की रिलीज़ मार्च २०२० मे होने की संभावना। बहरहाल हमे इस फिल्म का इंतज़ार रहेगा।  

No comments:

Post a Comment

Top Feature Today

#Ludo - As interesting as the game (streaming on #Netflix) #Review

#Netflix release #LUDOthefilm. Ludo Now Streaming on Netflix The film is Produced by T-Series and Anurag Basu Productions and is a dark come...