पानीपत v /s तान्हाजी The Unsung Warrior
दोस्तों हालही मे दो बड़ी फिल्मो के ट्रेलर रिलीज़ हमने देखे. एक तो है आशुतोष गोवारिकर की पानीपत और दूसरी अजय देवगन की तान्हाजी : The Unsung Warrior .
दोनों फिल्मे एहतिहासिक फिल्मे है और मराठा और मुग़ल युद्ध की पार्श्वभूमि पर आधारित है।
फिल्म पानीपत मे हम देखेंगे की कैसे १७६१ मे सदाशिव राव भाउ ने मराठा सेना का नेतृत्व करते हुए अहमद शाह अब्दाली (अफ़ग़ान के बादशाह) का मुकाबला किया।
ये फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है।
पानीपत का निर्देशन किया है आशुतोष गोवारिकर ने, संगीत दिया है अजय-अतुल की जोड़ी ने और निर्माण किया है आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस, सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलटकर ने.
संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सनोन इस फिल्म मे मुख्य भूमिका मे नज़र आएंगे। ये फिल्म रिलीज़ होगी दिसम्बर ६, २०१९ को।
फिल्म तान्हाजी The Unsung Warrior, सत्रवहि शताब्दी की घटना पर आधारित है. मुगल बादशाह औरंगज़ेब ने जब कोंडाणा किले पर अपनी नज़र जमाई तो छत्रपति शिवजी महाराज ने अपने बहादुर और होनहार सरदार तान्हाजी मालुसरे पर किले को किसी भी हालत मे बचाने की जिम्मेदारी सौंप दी। और औरंगज़ेब ने अपने तरफ से उदय भान को रवाना कर दिया था. जो युद्ध हुआ ये फिल्म उसे दर्शाएगी।
इस फिल्म का निर्देशन किया है ओम राउत ने और निर्माता है अजय देवगन फिल्म्स और टी सीरीज। फिल्म मे मुख्य भूमिका मे नज़र आएंगे, अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान. संगीत दिया है अजय-अतुल ने. फिल्म रिलीज़ हो रही है जनुअरी १०, २०२०।
No comments:
Post a Comment