दोस्तों अजय देवगन की फिल्म तानाजी the unsung warrior के बारे मे उत्सुकता बढ़ती जा रही है। ये एक पीरियड फिल्म है.
सैफ अली खान इस फिल्म मे एक एहम भूमिका मे नज़र आएंगे। सैफ का रोल है उदय भान राठोड का जो की एक राजपूत सरदार थे मुग़ल साम्राज्य मे ।
तन्हाजी मालुसरे
तानाजी, मराठा सेना के एक एहम सरदार थे. छत्रपति महाराज शिवजी के चुनिंदा सरदारों मे से एक थे वह। छत्रपति शिवजी महाराज के लिए उन्होंने कई लड़ाईयां लड़ी, लेकिन सब से बड़ी और महत्वपूर्ण थिस १६७० की सिंघगाड़ की लड़ाई जिसपे ये फिल्म आधारित है।
No comments:
Post a Comment