दोस्तों 'मर्जावा' ये फिल्म रिलीज़ हो रही है नवंबर १५ , २०१९ को. रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतरिआ और रकुल प्रीत सिंह यह कलाकार इस फिल्म मे नज़र आएंगे।
ये फिल्म एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म है। इस फिल्म का मुख्या आकर्षण है रितेश का रोले जो की एक विलन है और सिर्फ ३. ५ फ़ीट का है। इस फिल्म का म्यूजिक कंपोज़ किया है तनिष्क बागची, मीट ब्रोस और पायल देव ने।
ईससे पहले सिद्धार्थ और रितेश "एक विलन" फिल्म मे साथ दिखाई दिये थे और वो फिल्म सुपरहिट थी। इस फिल्म का निर्माण किया है टी-सीरीज, एम् ए एंटरटेनमेंट ने और निर्देशन किया है मिलाप झवेरी ने.
ट्रेलर
No comments:
Post a Comment