#Trailer Review: Panipat #PanipatTrailer #PanipatTrailerPreview #PanipatLook


पानीपत  का ट्रेलर रिलीज़ हुआ ५ नवम्बर  २०१९

आप ये ट्रेलर यहाँ देख सकते है 



कुछ इस फिल्म के बारे मे 

दोस्तों जैसे की नाम से समझ आ रहा है, यह फिल्म भारत के बड़े युद्ध पानीपत के ऊपर आधारित है. ये फिल्म आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन मै बनी है. मराठा साम्राज्य ने अहमद शाह अब्दाली का कैसे मुकाबला किया इसी विषय पे यह फिल्म बनी है.

कलाकार  

संजय दत्त नज़र आएंगे अहमद शाह अब्दाली के  किरदार मे और सदाशिवराव भाऊ के किरदार मे है अर्जुन कपूर. कृति सनोन भी एक एहम भूमिका मे नज़र आएँगी. अर्जुन कपूर सदाशिवराव के रोल मे कैसे लग रहे है हमें कमैंट्स मे जरूर बताये।

ट्रेलर के मुख्य आकर्षण 

दोस्तों सच कहें तो हमें ट्रेलर ने बिलकुल भी प्रभावित नहीं किया। हालांकि विषय बहुत ही अच्छा है लेकिन ट्रेलर देख कर बाजिराओ मस्तानी, पद्मावत और बाहुबली की याद आ जाती है।   ऐसे पौराणिक कहानी मे dialogue अच्छे और दुमदार होना बहुत ही ज़रूरी होता है. लेकिन उसका अभाव साफ़ नज़र आता है.

प्रोडक्शन 

ट्रेलर से हमें अंदाज़ा हो जाता है की यह फिल्म एक बहुत ही बड़े पैमाने पे बनी  है. आशुतोष गोवारिकर इससे पहले भी ऐसी फिल्मे बना चुके है और वो साऱी ही फिल्मे बेहतरीन थी. जोधा अकबर उन बेहतरीन फिल्मो मे से एक थी. 

ट्रेलर रेटिंग 

ट्रेलर की अगर रेटिंग करे तो केवल ५ मे से २ हो सकती है।  क्यों की  कुछ भी नयी या आक्रामक चीज़ ट्रेलर नहीं दिखा पाया जो की हमें फिल्म के बारे मे उत्सुक बना दे।  बस ये उम्मीद कर सकते है की आशुतोष गोवारिकर हमें disappoint नहीं करेंगे.  फिल्म रिलीज़ होगी ६ दिसंबर, २०१९. 

आपको ट्रेलर कैसा लगा. कमैंट्स मे जरूर 

No comments:

Post a Comment

Top Feature Today

#Ludo - As interesting as the game (streaming on #Netflix) #Review

#Netflix release #LUDOthefilm. Ludo Now Streaming on Netflix The film is Produced by T-Series and Anurag Basu Productions and is a dark come...