
दोस्तों कुछ दिन पहले ये खबर आयी थी की अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के बीच कुछ अनबन हो गयी है, फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग के दौरान.
इस खबर की पुष्टि करने के लिए इस स्टार-डायरेक्टर जोड़ी ने एक खूब तरकीब निकाली। इन्होने बनाया एक शानदार वीडियो जिसमे ये दोनों आपस मे झगड़ रहे है और आखिर कर उन दोनों को कही लोग आकर छुड़वा देते है। इस वीडियो की शुरआत मे हमें कैटरिना कैफ भी नज़र आती है जो की ये खबर अपने मोबाइल पर पड़ती है.
यह वीडियो अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे रिलीज़ किया है।
सूर्यवंशी ये फिल्म करन जोहर और रोहित शेट्टी के निर्माण मे बन रही है. रोहित शेट्टी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है. ये फिल्म सिंघम, सिमबा की franchise को आगे बढ़ाएगी।
फिल्म मार्च २०२० मे रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment