पति, पत्नी और वो इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ नवंबर ३, २०१९ को
दोस्तों आप ये ट्रेलर यहाँ देख सकते है
कुछ इस फिल्म के बारे मे
दोस्तों ये फिल्म रीमेक है एक पुरानी क्लासिक जिसका नाम भी यही है. पति पत्नी और वो। ट्रेलर से हमें ये पता चलता है की कहानी एक युवा की है जो अपनी बीवी से परेशान है. ट्रेलर की शुरुआत मे ही पता चल जाता है की इस युवक कि शादी अरेंज्ड मर्रिज है. कहानी भारत की किसी छोटे शहर की है ये भी हमें पता चल जाता है। फिर पति-पत्नी के बीच एक "वो" आ जाती है और कहानी आगे बढ़ती है।
कलाकार
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय इस फिल्म मे मुख्य भूमिका मे नज़र आएंगे। कार्तिक काफी comfortable लग रहे है अपने किरदार मे। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और BR फिल्म्स ने मिलके किया है और निर्देशन किया है मुदस्सर अज़ीज़ ने. फिल्म मे नाच-गाना भरपूर है.
ट्रेलर के मुख्य आकर्षण
- कार्तिक आर्यन द्वारा किया गया अपना परिचय
- कार्तिक और उनके दोस्त की चर्चा
- फिल्म मे शायद रीमिक्स गाने इस्तिमाल किये गए है, लेकिन वो कहानी के साथ मेल खा रहे है
- भूमि और अनन्या दोनों अपने किरदारों मे अच्छी लग रही है
ट्रेलर रेटिंग
ये एक पुरानी कहानी को नए रूप मे दर्शको के पास लाने का प्रयास है. ट्रेलर से तो ऐसे लग रहा है की फिल्म नए दर्शको को भा जाएगी। ट्रेलर ने अपना काम कर दिया है, अब बाकी पिक्चर कैसी है ये तो दिसंबर ६, २०१९ को पता चल जायेगा. हमारी तरफ से ये ट्रेलर बढ़िया था और इसे रेटिंग मिलेगी ५ मई से ३.
No comments:
Post a Comment